जुबिली स्पेशल डेस्क
एंटीगा। आईसीसी टी20 विश्चकप में भारत का जीत का सफर लगातार जारी है। भारत ने सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड की धीमी पिच पर हार्दिक पांड्या ( 50 नाबाद) के अर्धशतकीय प्रहार के बाद कुलदीप यादव (19 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह एवं अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के बल पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रन से पराजित कर सेमीफाइल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाकर बांग्लादेश की टीम पर अच्छा खासा दबाव बना डाला, जवाब में बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 146 रन का स्कोर ही बना सकी।
बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (146/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
- लिटन दास कैच- सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या 13 1-35
- तंजिद हसन LBW आउट कुलदीप यादव 29 2-66
- तौहीद हृदोय LBW आउट कुलदीप यादव 4 3-76
- शाकिब अल हसन कैच- रोहित शर्मा कुलदीप यादव 11 4-98
- नजमुल हुसैन शंतो कैच- अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह 40 5-109
- जैकर अली कैच- विराट कोहली अर्शदीप सिंह 1 6-110
- रिशद हुसैन कैच- रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह 24 7-138
- महमूदुल्लाह कैच- अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह 13 8-145
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (196/5, 20 ओवर)
- रोहित शर्मा कैच- जैकर अली शाकिब अल हसन 23 1-39
- विराट कोहली क्लीन बोल्ड तंजीम हसन 37 2-71
- सूर्यकुमार यादव कैच- लिटन दास तंजीम हसन 6 3-77
- ऋषभ पंत कैच- तंजीम हसन रिशद हुसैन 36 4-108
- शिवम दुबे क्लीन बोल्ड रिशद हुसैन 34 5-161