जुबिली स्पेशल डेस्क
चटगांव। भारत ने ईशान किशन (210) के तूफानी दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक के बल पर बंगलादेश को तीसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 227 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया।
भारत ने बंगलादेश के सामने 50 ओवर में 410 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश 182 रन पर आउट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में बंगलादेश की सबसे बड़ी हार है, जबकि भारत के लिये यह इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
इससे पहले भारत के उभरते हुए खिलाड़ी ईशान किशन के शानदार 210 के तूफानी दोहरे शतक और विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वन डे मुकाबले में 410 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया है।
किशन ने अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक और पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ 210 रन की पारी खेलकर सबको चौंका डाला है।
वहीं विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 290 रन की साझेदारी हुई जिसने बंगलादेशी गेंदबाजों को पस्त कर दिया।
ईशान ने बनाये कई रिकॉर्ड
भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक ईशान से पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने लगाए थे। रोहित ने वनडे में 3 दोहरा शतक जड़ा है जबकि ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली लिस्ट में दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। ईशान किशन ने भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
अब तक वनडे में दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, मार्टिन गप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, फखर जमां का नाम शामिल है। वैसे, वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. भारत के हिट मैन ने 264 रन की पारी वनडे में खेली है।
अगर देखा जाये तो वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है। गेल ने 138 गेंद पर दोहरा शतक जमाया था जबकि ईशान ने 126 गेंद पर दोहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जमाया गया सबसे तेज दोहरा शतक है। कुल मिलाकर भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है।