जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बंगलादेश को पहली पारी में 149 के स्कोर रोक दिया है।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 81 बनाकर 308 रन अहम बढ़त हासिल कर बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की चौकड़ी ने बंगलादेश के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
हालांकि दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और उसके दो बल्लेबाज सस्ते में पावेलियन लौट गए। दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा (पांच) के रूप में लगा।
उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया। इसके बाद सातवें ओवर में नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल (10) को आउट कर दिया। 67 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। मेहदी हसन मिराज ने विराट को (17) पर पगबाधा आउट किया।
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभल खेलते हुए कोई और विकेट गिरने नहीं दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी स्थिति को काफी हदतक मजबूत कर लिया है। शुभमन गिल (नाबाद 33) और ऋ षभ पंत (नाबाद 12) क्रीज पर है।