जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन के नाबाद शतक की बदौलत भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकासन पर 339 रन बनाकर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन 112 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रवींद्र जडेजा 117 गेंदों में 86 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए नाबाद 195 रनों की साझेदारी बांग्लादेश के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी है। एक समय भारत के छह विकेट सिर्फ 144 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद अश्विन और जडेजा ने साझेदारी कर भारत को संकट से बाहर निकाल लिया।
इससे पूर्व भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट शुरू हो गया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं और उसके गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए भारत के चोटी के चार बल्लेबाजों को केवल 96 रन के स्कोर पर ही पावेलियन भेज दिया।
चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम को पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में तब गिरा जब पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ 06 रन बनाकर पवेलियन लौट।
रोहित को बांग्लादेशी पेसर हसन महमूद ने चलता किया। इसके बाद शुभम गिल को हसन महमूद ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और शून्य पर आउट किया।
इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीन जोरदार झटका लगने के बाद पंत ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम को संभाल लिया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी स्कोर को 96 रन तक पहुंचाया।
बांग्लादेश प्लेइंग XI
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहिम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमुद, नाहिद राणा।
टीम इंडिया प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह।