Wednesday - 30 October 2024 - 4:17 AM

ind vs aus : स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट हो गई है। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। वहीं जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। स्मिथ ने करीब 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी।

दूसरे दिन के खेल शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही, जबकि भारत की तरफ से गेंदबाजी अच्छी रही है। लेकिन फ़ील्डिंग में कुछ खास नहीं कर पा रही। विकेटकीपर पंत ने पुकोवस्की के दो बार कैच छोड़ा। हालांकि बाद में 89 ओवर में भारत को छठी सफलता मिली थी। जसप्रीत बुमराह ने टिम पेन को बोल्ड किया। पेन 10 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

दीवार की तरह क्रीज पर खड़े ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। भारत के लिए पहली पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके।जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।

बता दें कि पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और विल पुकोवस्की के अर्धशतकों की मदद से श्रृंखला में पहली बार विश्वसनीय शुरुआत की। हालांकि पहले दिन बारिश ने खेल में काफी प्रभावित किया ।

पहले दिन गुरुवार को यहां दो विकेट पर 166 रन बनाये। बारिश के कारण बीच में लगभग चार घंटे तक खेल नहीं हो पाया और खेल का समय आगे बढ़ाने के बावजूद दिन भर में 55 ओवर ही डाले जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com