जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बेहद दबाव में विराट कोहली (85) और केएल राहुल (नाबाद 97) की शानदार पारी के बदौलत भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के पांचवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है।
इससे पहले पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते 49.3 ओवर में 199 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया।
स्पिनरों ने निकाला कंगारुओं का दम
भारत की तरफ से रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली। भारतीय गेंदबाजों ने शुरु से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को खुलकर खेलने नहीं दिया। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मिचेल मार्श को शून्य पर कोहली के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को लगातार झटके लगे जो इससे वो उभर नहीं सकी।
भारत के तीन विकेट जल्दी गिर गए
200 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज सिर्फ दो रन के योग पर पावेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर भी खाता नहीं खोल पाए हैं। श्रेयस को जोश हेजलवुड ने आउट किया. श्रेयस का कैच डेविड वॉर्नर ने लपका। भारत का स्कोर तीन विकेट पर दो रन है जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित को जोश हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित भी खाता नहीं खोल पाए। भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा ह। ईशान किशन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए है।
विराट व राहुल ने संभाला मोर्चा
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी का ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया। विराट ने छह चौके जड़ते हुए 116 गेंदों पर 85 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने आठ चौके व दो छक्के भी जड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 199 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की ओर से तीन स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर. अश्विन ने मिलकर छह विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।जडेजा को सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाये जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिली। वहीं मोहम्मद सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन का योगदान दिया जबकि मिचेल स्टार्क ने 28 और लाबुशेन ने 27 रन का योगदान दे सके।