जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की और अब दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रही है। दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के शामिल होने से भारतीय बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है।
वहीं शुभमन गिल को लेकर खबर आ रही है कि दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं क्योंकि अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं है। एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जाएगा, उसमें वापसी कर सकते हैं।
लेकिन, डॉक्टर की बातों के बाद अब उनके उसमें भी खेलने को लेकर अभी कुछ भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गिल के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा।
ये मुकाबला डे-नाइट होगा यानी खेल पिंक बॉल से होगा। इतना ही नहीं गिल ने अभी तक ट्रेनिंग भी शुरू नहीं की है और ऐसे में कहा जा रहा है कि वो अभी तक फिट नहीं है।
इतना ही नहीं पिंक बॉल टेस्ट से पहले अभ्यास मैच का आयोजन किया जा रहा है और गिल उससे भी बाहर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डॉक्टर से शुभमन गिल को 10 से 14 दि पूरी रेस्ट की सलाह मिली है। इससे एक बात तो साफ होती है कि गिल को अभी आराम करना होगा और अभ्यास सत्र से दूर रहना होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट 22-26 नवंबर पर्थ स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर एडिलेड ओवल
- तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर गाबा
- चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर एमसीजी
- पांचवां टेस्ट 3-7 जनवरी एससीजी