जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटी हुई है। टीम के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप में देने में लगे हुए है। वन डे सीरीज 27 नवम्बर से शुरू हो रही है।
वन डे सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित शर्मा इस समय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में धवन के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है।
हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जोड़ीदार के लिए मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल का नाम सामने आ रहा है। भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पिछले एक सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने अभ्यास सत्र का वीडियो साझा किया था। बता दें कीवियों के दौरे पर भारतीय टीम वन डे में हार गई थी। उस सीरीज में मंयक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
ऐसे में माना जा रहा है कि टीम के पास इस बार शुभमन गिल का भी विकल्प है। कोहली और कोच रवि शास्त्री एससीजी (सिडनी क्रिकेट मैदान) की पिच और ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को देखते हुए फैसला करेंगे।
कोच शास्त्री ने रविवार को शुभमन गिल से काफी देर तक बात की है। आईपीएल में शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल ने जोरदार प्रदर्शन किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज शुभमन ने 440 रन बनाए थे जबकि पंजाब के मयंक ने 418 रन बनाए।
पहले वन डे में धवन, कप्तान कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर-बल्लेबाज लोकेश राहुल (सलामी बल्लेबाजी के लिए एक और विकल्प), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है।
हालांकि शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है। अब देखना होगा धवन के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर किसको मौका दिया जाता है।