जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला अब से थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेली लेकिन कंगारुओं के खिलाफ उसे सतर्क रहने की जरूरत है।
जहां भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटायी है तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पराजित किया। ये भी एक संयोग है कि पिछले साल 50 ओवर के सीनियर विश्व कप में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई थी और रोहित शर्मा की टीम फाइनल में हार गई थी। ऐसे में भारतीय फैंस चाहते हैं कि भारतीय टीम ऑस्टे्रेलिया को पराजित कर उस हार का बदला ले सके। अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार मैच हुआ है।
दोनों ही बार भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन
- 2000 सीजन – Vs श्रीलंका – 6 विकेट से जीते
- 2008 सीजन – Vs साउथ अफ्रीका – 12 रन से जीते
- 2012 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया – 6 विकेट से जीते
- 2018 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया – 8 विकेट से जीते
- 2022 सीजन – Vs इंग्लैंड – 4 विकेट से जीते
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, टॉम कैंपबेल, राफेल मैकमिलन, टॉम स्ट्रेकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।
भारत: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे।
टीमें :
भारत: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी।
ऑस्ट्रेलिया: ह्यू वेबगेन (कप्तान), लाचलान ऐटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, टॉम कैंपबेल, हैरी डिक्सन, रेयान हिक्स, सैम कोनस्टास, राफेल मैकमिलन, ऐडन ओकोनोर, हरजस सिंह, टॉम स्ट्रेकर, कैलम विडलर और ओली पीक।