Tuesday - 29 October 2024 - 12:45 PM

Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी

जुबिली स्पेशल डेस्क

सिडनी। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (80) और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को कांटे के मुकाबले में 12 रन से पराजित भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर केवल 174 रन ही बना सकी।

हालांकि भारत की टीम जीत की हैट्रिक लगाने से यहां पर चूक गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाये। अब 17 दिसम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 85 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। विराट ने इस दौरान 61 गेंदों किया और चार चौके व तीन छक्के जड़े। विराट कोहली ने शिखर धवन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। 5वें विकेट के लिए विराट और पंड्या ने 44 रन जोड़े।

इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड के 80 रन की बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा डाला। उनके आलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रनों की तेज पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया के गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना डाला।

https://twitter.com/ICC/status/1336278070685278211?s=20

प्लेइंग इलेवन 

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाय।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com