Friday - 25 October 2024 - 11:00 PM

IND vs AUS : टीम इंडिया की हार के रहे ये कारण

जुबिली स्पेशल डेस्क

सिडनी। कप्तान आरोन फिंच (114) और पूर्व कप्तान स्टीवनन स्मिथ (105) के जोरदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में शुक्रवार को 66 रन  के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में भारत की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 308 रन ही बना सकी।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को इस जीत से आईसीसी वल्र्ड कप सुपर लीग में 10 अंक मिले। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या (90 रन) और शिखर धवन (74 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 128 रनों की रन की साझेदारी करके मैच में रोमांच पैदा किया लेकिन एडम जाम्पा (10 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट) ने दोनों के विकेट लेकर भारतीय टीम की हार को पक्की कर दी।

सलामी बल्लेबाज मयंक ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने बल्ले से निराश किया। मयंक अग्रवाल (22) को हेजलवुड की गेंद पर ग्लेन मैक्सेवल ने कैच कर पॉवेलियन भेजा। उस समय टीम का स्कोर 53 रन था।

 

विराट, श्रेय्यर अय्यर व केएल राहुल नहीं चले

हेजलवुड ने कप्तान विराट कोहली (21) को एरॉन फिंच के हाथों लपकवाया। श्रेयस अय्यर (2) को जोश हेजलवुड ने लौटाया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने कैच लिया। 80 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल (12) रन का योगदान दे सके। उन्हें एडम जाम्पा ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया

 

हार्दिक पंड्या व शिखर धवन चमके

हार्दिक पंड्या (90 रन, 76 गेंदों में) जोरदार पारी खेली है। हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्हें एडम जाम्पा ने लॉन्ग ऑन पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। 247 के स्कोर पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (74 रन, 86 गेंदों में) को एडम जाम्पा ने लौटाया। मिशेल स्टार्क ने कैच लपका. भारत को 229 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। धवन और पंड्या की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 128 रन जोड़े।

 

गेंदबाजों ने लुटाये खूब रन

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) के शतकों की बदौलत भारत के समक्ष 375 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से इस मुकाबले में फ्लॉप रही।

https://twitter.com/BCCI/status/1332241714086436868?s=20

 

इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग भी बेहद खराब रही। युजवेंद्र चहल सबसे महंगे रहे. उन्होंने 10 ओवरों में 89 रन दे डाले, उन्हें एक विकेट मिला। मो. शमी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 59 रन देकर तीन चटकाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com