जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। वामहस्त बल्लेबाज ट्रैविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की पहली पारी में गुरुवार को भारत के खिलाफ 469 रन का बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया पर अच्छा खासा दबाव बना डाला है।
भारत ने समाचार लिखे जाने तक अपने पांच विकेट 142 रन पर खो दिए है। रहाणे 29 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद है जबकि भरत पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। जडेजा ने शानदार 48 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट लिये। मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।
WTC फाइनल के लिए दोनों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड