Monday - 16 December 2024 - 11:03 AM

IND vs AUS : पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का TOP ऑडर फिर फेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई के पेस अटैक के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारतीय टीम ने महज 48 रन के स्कोर पर टॉप चार बल्लेबाजों को खो दिया है। यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन और विराट कोहली 3 रन जबकि पंत ने नौ रन बनाकर चलते बने हैं।

भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया को 445 के स्कोर पर राेकने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली के शीर्ष तीन विकेट सस्ते गवां दिया और मुश्किल में टीम इंडिया नज़र आ रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का स्कोर बोर्ड

  • उस्मान ख्वाजा कैच पंत बोल्ड बुमराह 21
  • नेथन मैकस्वीनी कैच कोहली बोल्ड बुमराह 09
  • मार्नस लाबुशेन कैच कोहली बोल्ड नीतीश कुमार रेड्डी 12
  • स्टीव स्मिथ कैच रोहित बोल्ड बुमराह 101
  • ट्रैविस हेड कैच पंत बोल्ड बुमराह 152
  • मिचेल मार्श कैच कोहली बोल्ड बुमराह  05
  • एलेक्स कैरी कैच गिल बोल्ड आकाश दीप 70
  • पैट कमिंस कैच पंत बोल्ड सिराज 20
  • मिचेल स्टार्क कैच पंत बोल्ड बुमराह 18
  • नेथन लायन बोल्ड सिराज 02
    जॉश हेजलवुड नाबाद 00
  • अतिरिक्त  35 रन
  • कुल 117.1 ओवर में 445 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
  • विकेट पतन: 1-31, 2-38, 3-75, 4-316, 5-326, 6-327, 7-385, 8-423, 9-445, 10-445
  • भारत गेंदबाजी..
  • गेंदबाज
  • जसप्रीत बुमराह. 28.-9 -76-6
  • मोहम्मद सिराज 23.2 -5- 97-2
  • आकाश दीप 29.5-5 -95-1
  • नीतीश कुमार रेड्डी 13-1-65-1
  • रवींद्र जडेजा 23-2-95-0

बता दें कि मैच के पहले दिन बारिश का कहर टूटा था और पूरे दिन खेल बारिश की वजह से कुछ समय का खेल हुआ था लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया था और जमकर उनकी खबर ली थी। अब टीम इंडिया का टॉप ऑडर फिर फेल हो गया है और अब टीम इंडिया का टेस्ट बचाना भी मुश्किल लग रहा है। रोहित शर्मा और केएल राहुल अभी क्रीज पर है और दोनों को बड़़ी पारी खेलनी होगी नहीं तो टेस्ट में हार एक बार फिर झेलनी पड़ सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com