जुबिली स्पेशल डेस्क
एडीलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कल से एडीलेड में खेला जायेगा। गुलाबी गेंद से शुरू हो रहे डे नाइट टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने अंतिम 11 की घोषणा मैच से एक दिन पूर्व कर दी है।
पृथ्वी शॉह को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल होंगे। प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को मौका नहीं दिया गया है।
अभ्यास मैच में शानदार शतक जडऩे वाले पंत को भी इस टेस्ट में मौका नहीं दिया गया है। उनकी जगह साहा को अंतिम 11 में शामिल किया गया है।
चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गुरुवार को दिन रात्रि टेस्ट मैच से शुरू होगी। बता दें कि भारत को वन डे सीरीज में हार मिली थी लेकिन टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। ऐसे में टेस्ट सीरीज काफी अहम है।
दरअसल वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारत को अपना दावा मजबूत करना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि हरफनमौला कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिये बने हैं और घोषणा की कि वह भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के क्रिकेट में अपना पदार्पण करेंगे। पेन ने श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कह कि उसने अच्छा अभ्यास किया है।
अगर सारी चीजें अच्छी रहती हैं तो कैमरून ग्रीन कल पदार्पण करेगा। उसके लिये अच्छी खबर। हमारे लिये और सभी आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिये अच्छी खबर।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
बता दें कि इस आल राउंडर ने भारत ए के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ा था और उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव शॉट से उनके सिर पर गेंद लग गयी थी।
टेस्ट टीम रैंकिंग में
- भारत आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है,
- ऑस्ट्रेलिया 116.46 अंक लेकर शीर्ष पर है
- न्यूजीलैंड के 116.37 अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब है
आईसीसी विज्ञप्ति में कहा गया ह कि यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के परिणाम पर निर्भर करता है।
ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर अपनी बढ़त मजबूत कर सकता है या फिर न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
भारतीय एकादश इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी सॉव, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋ द्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन , जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्मिथ। स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर