Friday - 25 October 2024 - 9:46 PM

AUS vs IND : ये खेल कोई नया नहीं है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। वन डे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हरा दिया था लेकिन टी-20 में टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी पड़ गई थी। हालांकि टेस्ट सीरीज में अब तक बराबरी का मुकाबला देखने को मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से पहले टेस्ट में भारत को शिकस्त दी थी, उससे देखकर लग रहा था कि शायद टेस्ट में भारतीय टीम का सफाया हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में कंगारुओं को धूल चटा डाली।

ब तीसरे टेस्ट में भले ही ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में हो लेकिन ये कहना भी जल्दीबाजी होगा कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है। मैदान पर दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिल रहा है।

आलम तो यह है कि कंगारुओं की पेस बैटरी को भारतीय बल्लेबाज जवाब दे रहे हैं तो दूसरी ओर भारतीय खिलाडिय़ों के खिलाफ मैदान के बाहर भी दूसरा खेल भी खूब खेल जा रहा है।

आलम तो यह है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे दर्शकों का बर्ताव सवालों के घेरे में है। इतना ही उनके इस तरह के बर्ताव ने भी क्रिकेट के खेल को शर्मसार कर दिया है।

क्रिकेट में स्लेजिंग शब्द कोई नया नहीं है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ये शब्द ज्यादा चर्चा में रहता है। मौजूदा समय में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा कई चीजों की वजह से याद किया जा रहा है।

सिराज को लेकर दर्शकों का बर्ताव बेहद खराब रहा

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में सुर्खियों में है लेकिन मैदान के बाहर दर्शक ने उनको टारगेट किया हैं।

सिडनी टेस्ट शुरू होते ही मोहम्मद सिराज को लेकर दर्शकों का बर्ताव बेहद खराब रहा है। सिराज से एक बार नहीं बल्कि कई बार दर्शकों ने बदतमीजी की है।

मोहम्मद सिराज बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तब कड़ी सुरक्षा के बावजूद फिर उनसे बदतमीजी हुई, जिसके बाद करीब 15 मिनट तक मैच रोका गया।

टीम इंडिया ने मैच के दौरान इस बात की शिकायत अंपायरों से की, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बैठे दर्शकों के उस ग्रुप को स्टेडियम से बाहर कर दिया, जिसने सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी। सिडनी में इस तरह का खेल कोई नया नहीं है।

https://twitter.com/ICCMediaComms/status/1348199876945960960?s=20

ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कहा था ‘Brown Dog’

टीम इंडिया के सूत्रों ने मैच के बाद बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को ‘Brown Dog’ कहा था..

https://twitter.com/CricketAus/status/1348180653003599872?s=20

टीम के सूत्र बताते हैं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स पुलिस इस मामले की जांच कर रही है… मेजबान बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसके बाद माफी मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया…

सिराज को कुछ दर्शकों ने ‘मंकी’ (बंदर) तक कह डाला

जानकारी के अनुसार सिराज को कुछ दर्शकों ने ‘मंकी’ (बंदर) तक कह डाला है। अगर आपको याद हो तो साल 2007-08 में इसी तरह की घटना सामने आई थी जब भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ का प्रकरण हुआ था।

सिडनी टेस्ट में फिर मंकीगेट विवाद हुआ ताज़ा 

दिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था, जब एंड्रयू सायमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था, लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ करार दिया गया था।

उस समय में अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेंसन ने मिलकर नौ खराब फैसले भारत के खिलाफ दिए। इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने आइसीसी से शिकायत की थी।

भारतीय खिलाडिय़ों इस तरह से उकसाया जा रहे हैं 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाबूशेन ने गिल से पूछा, ‘तुम्हारा फेवरेट क्रिकेटर कौन है?’, जवाब में गिल ने कहा- ‘मैं बाद में बताता हूं।

इस पर लाबूशेन ने कहा- ‘बॉल के बाद, सचिन तेंदुलकर? या फिर तुम विराट कोहली को मानते हो?’ गिल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब गिल पर लाबूेशन की बातों का असर नहीं हुआ, तो उन्होंने रोहित को अपने सवालों से परेशान किया। लाबूशेन ने रोहित से पूछा- ‘तुमने क्वारंटाइन में क्या कुछ किया?’ रोहित ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

कोई नया नहीं है भारत- ऑस्ट्रेलिया विवाद

  • अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के इतिहास पर गौर करे तो एक बार नहीं कई बार मैदान पर इस तरह की घटना देखने को मिल चुकी है। 2001 का मुंबई टेस्ट आपको याद होगा। सचिन और द्रविड़ ने कंगारुओं की जमकर खबर ली थी लेकिन द्रविड़ का कैच माइकल स्लेटर ने पूरी तरह से पकड़ा भी नहीं था, लेकिन वह अपील करने लगे। हालांकि अम्पायर ने अपील को नकार दिया था। इसके बाद माइकल स्लेटर ने सारी हदे पार करते हुए द्रविड़ से भिड़ गए थे।
  • साल 2008 बेंगलुरु टेस्ट पर नजर दौड़ायी जाये तो आपको याद होगा कि गम्भीर ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन वॉटसन और गंभीर के बीच काफी विवाद हो गया था और गंभीर को एक मैच का बैन किया गया था।
  • 2016 मेलबर्न वनडे में विराट कोहली और जेम्स फॉकनर के बीच जुब़ानी जंग देखने को मिली थी जब फॉकनर ने विराट को कहा कि आप मेरी गेंदबाजी के बाद चले क्यों नहीं जाते हो?
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com