Saturday - 26 October 2024 - 6:08 PM

IND VS AUS : सिडनी TEST में इतिहास बदलने का दबाव

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर भारत पर अच्छा खासा दबाव बना डाला था लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार पलटवार करते हुए कंगारुओं की उसी की धरती पर धूल चटायी। भारत के लिए यह जीत इसलिए खास थी, क्योंकि इस मुकाबले में विराट कोहली व मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं थे।

इतना ही नहीं पहले टेस्ट में टीम इंडिया केवल 36 रन पर लुढ़क गई थी और तब कई बड़े खिलाडिय़ों ने मान लिया था कि टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से सीरीज हार जाएगी लेकिन दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया।

अब तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। विराट के बदल में रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। सिडनी में होने जा रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किया गया है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में  team india  5 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा। उसने एससीजी पर एकमात्र जीत 43 साल पहले हासिल की थी…

लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज कल मैदान पर उतर रहे हैं जबकि नवदीप सैनी कल इस मुकाबले में डेब्यू करने जा रहा है।

उमेश यादव दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इस वजह से नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन शामिल करने की बात सामने आ रही थी लेकिन नवदीप सैनी की रफ्तार उनके पक्ष में गई। हालांकि टी नटराजन भी दावेदार थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सैनी पर भरोसा जताया है।

हरियाणा के करनाल में जन्में इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल अगस्त में  डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सात वन डे मुकाबले में  सात वन-डे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अब सैनी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे।

उधर ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत लग रही है। ऐसे में भारतीय टीम को सर्तक होकर खेलना होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की भी वापसी हो रही है। वन डे और टी-20 क्रिकेट में खतरनाक वॉर्नर अब टेस्ट क्रिकेट के भी बड़े खिलाड़ी है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उम्मीद है कि वह खेलेगा और अच्छा प्रदर्शन करेगा और इससे विरोधी टीम पर सीधे दबाव बन जाएगा।

हम किसी भी टीम के खिलाफ खेल रहे हों जब डेविड वॉर्नर टीम में होता है तो हमारी टीम उनके स्कोर या उनके आने से मिलने वाली ऊर्जा से बेहतर बन जाती है।

उन्होंने कहा कि वह हमारे मध्यक्रम का बचाव करता है क्योंकि उसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ आते हैं। ये बल्लेबाज तब उतरते हैं जब गेंदबाज थोड़ा थके होते हैं और इसका फायदा मिलता है।

इसलिए डेविड हमारे लिए अहम भूमिका निभाता है। पेन ने वॉर्नर की तारीफ में कई विशेषणों का उपयोग किया जो अपने प्रदर्शन से अन्य खिलाडयि़ों को उत्साहित कर सकता है।

यह भी पढ़े : BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़े :  IND VS AUS : कौन कह रहा था शुभमन गिल SEXY… देखें वीडियो

यह भी पढ़े : वीडियो : जडेजा ने पकड़ा ऐसा कैच कि देखकर आप रह जाएंगे अवाक

पेन ने कहा कि डेविड कमाल का बल्लेबाज है। वह साथी खिलाडयि़ों में आत्मविश्वास भरता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हो। वह वास्तव में ऊर्जावान, पेशेवर है जिसके साथ खेलना मुझे पसंद है।

उधर रहाणे ने कहा, ‘हम सभी तैयार हैं और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि सिडनी में जिंदगी सामान्य है, लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित हैं, जो ठीक है. हम जानते हैं कि इससे कैसे निबटना है और हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो

यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर

मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत के नायक ने कहा, ‘हम किसी चीज की शिकायत नहीं कर रहे हैं और केवल मैच पर ध्यान दे रहे हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लियोन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, मिशेल स्वेपसन, माइकल नेसर.

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com