जुबिली स्पेशल डेस्क
सिडनी। कैनबरा में पहले टी-20 मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज अपने नाम करने के लिए उतरेगी।
हालांकि सिडनी के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। सिडनी में दो वन डे में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है।
टीम इंडिया ने कैनबरा में ही पहले टी-20 मुकाबले में 11 रन से शानदार जीत हासिल कर लय में लौटती दिख रही है। भारत ने 161 का स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को 150 रन पर रोक दिया।
ऐसे में दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत की दावेदार लग रही है। दोनों देशों के बीच 2018-19 में तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। इस मैच जडेजा नहीं होंगे।
दरअसल चोट के चलते जडेजा सीरीज से बाहर हो गए है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सिर में लगी चोट और हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए है।
जडेजा की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर ने अंतिम मैच में तीन विकेट चटकाये। अब देखना होगा कि सातवें नंबर पर किस बल्लेबाज को उतारा जाये। इस नम्बर पर जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइेंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है
भारत– शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, मनीष पांडे या श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांडया, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया– एरोन फिंच या डि आर्ची शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइजेस हेनरिक्स, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, मिशेल स्टॉर्क, मिशेल स्वेपसन या नाथन लियोन, एडम जांपा, जोश हेजलवुड