जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौर अब अंतिम चरण में है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वन डे सीरीज में 2-1 से मात दी लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित कर शानदार वापसी की।
अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसम्बर से शुरू हो रही है। इसकी तैयारी में भारतीय टीम जुट गई है। टेस्ट सीरीज से पूर्व अभ्यास मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-ए से हो रहा है।
भारतीय खिलाड़ी इस अभ्यास मैच से अच्छी तैयारी कर रहे हैं। अभ्यास मैच के दौरान एक घटना ऐसी घटी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
दरअसल भारतीय पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेट ड्राइव ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को जाकर लगा।इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही नॉन-स्ट्राइक छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने अपना बल्ला क्रीज में छोड़कर दौड़ पड़े और कैमरन ग्रीन को देखने के लिए फौरन पहुंच गए।
ग्रीन की फुल लेंथ गेंद को बुमराह ने तेज ड्राइव किया। वक्त रहते ग्रीन हट नहीं पाए और गेंद उनके सिर पर लगी। सिराज ने उनका फौरन हाल पूछा। सिराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बीसीसीआई ने खुद इस वीडियो को ट्वीटर पर पोस्ट किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया है और लिखा है-नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े मोहम्मद सिराज ने तेजी से दौड़कर ग्रीन का हाल पूछा, जिन्हें जसप्रीत बुमराह के स्ट्रेट ड्राइव पर सिर पर गेंद लग गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कैमरन ग्रीन चोट की वजह से दौरे से बाहर हो गए है। उनके स्थान पर पैट रोव को शामिल किया गया है।
How is this for sportsmanship? Green cops one in the face, Siraj goes straight to check on him. 🇦🇺🇮🇳 #AUSAvIND #AUSAvINDA pic.twitter.com/ivPYyFF4qa
— Chloe-Amanda Bailey (@ChloeAmandaB) December 11, 2020
Jasprit Bumrah brings up his maiden first-class 50!
Watch live #AUSAvIND: https://t.co/7h4rdQDzHV pic.twitter.com/B0wSzob9Qj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 11, 2020