जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
इस टेस्ट में रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं। टीम इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे टेस्ट में दो बदलाव हो सकते हैं। मयंक अग्रवाल के स्थान पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि चोटिल उमेश यादव की जगह शार्दुल ठाकुर नवदीप सैनी व टी नटराजन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।
भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचकर मंगलवार को जोरदार अभ्यास किया है। अभ्यास सत्र मेें रोहित शर्मा भी नजर आये और उन्होंने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की है।
https://twitter.com/BCCI/status/1346341458043756544?s=20
उन्होंने तेज तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ अभ्यास किया है। मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनके स्थान रोहित शर्मा को टीम में शामिल करना लगभग तय है लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है।
https://twitter.com/Natarajan_91/status/1346304726585937920?s=20
भारत की संभावित टीम (12 खिलाड़ियों में से)
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर / नवदीप सैनी