जुबिली स्पेशल डेस्क
स्टीवन स्मिथ (104) के लगातार दूसरे तेज शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (83), आरोन फिंच (60), मार्नस लाबुशेन (70) तथा ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में रविवार को 51 रन से पराजित कर तीन मैचों की वन डे सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
हालांकि तीसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 338 रन का स्कोर ही बना सकी।
गेंदबाजों ने किया निराश
पहले वन डे मैच की तरह यहां भी भारतीय गेंदबाजों ने बेहद निराश किया। आलम तो यह रहा कि भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। इसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 390 रनों का बड़ा स्कोर बनाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अच्छा-खासा दबाव बना डाला।
डेविड वॉर्नर (83), एरॉन फिंच (60), स्टीव स्मिथ (104) मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने रनों की जोरदार पारी खेली। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 374 रन बनाये थे। अब 389/4 रन बनाकर टीम इंडिया के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर को और बेहतर कर लिया।
💥 Six
😳 Drop
☝️ WicketKL Rahul is dismissed after three eventful balls. Adam Zampa has his first 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/YDegzck1qF
— ICC (@ICC) November 29, 2020
भारत की तरफ से बुमराह (79 रन देकर एक विकेट), मोहम्मद शमी (73 रन देकर एक विकेट) और नवदीप सैनी (70 रन देकर कोई विकेट नहीं) पूरी तरह से बेअसर गेंदबाजी की। हालांकि अरसे बाद गेंदबाजी करते उतरे हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट चटकाये।
📰 Steve Smith's successive centuries send Australia to series success
💯 from Smith and 50s for Warner, Finch, Labuschagne and Maxwell power Australia to the top of the @cricketworldcup Super League table.
Read the report from another run-fest in the #AUSvIND series 👇
— ICC (@ICC) November 29, 2020
गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी नहीं चली
टीम इंडिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 338/9 रन ही बना सकी। केएल राहुल (76) रन का योगदान दिया जबकि कप्तान विराट कोहली (89 रन, 87 गेंदों में) रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।