Monday - 31 March 2025 - 4:36 PM

IND vs AUS Semifinal : विराट का बल्ला बोला, शमी की गेंदें गरजी, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा

जुबिली स्पेशल डेस्क

मोहम्मद शमी (तीन विकेट) वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा (दो-दो) विकेट की शानदार गेंदबाजी के बाद विराट कोहली (84), केएल राहुल (नाबाद 42) और श्रेयस अय्यर (45) रनों की जिम्मेदारी भरी पारी के बदौलत भारत ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारुओं को चार विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 49.3 ओवर में 264 रन का स्कोर ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ ने 73 रनों का योगदान दिया।

उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए. ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन 29 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 सफलताएं हासिल कीं. एक-एक विकेट अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने चटकाये।

उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके 

ऑस्ट्रेल‍िया का स्कोरकार्ड: (264/10 49.3 ओवर)

बल्लेबाज रन  व‍िकेट
कूपर कोनोली 00  कैच राहुल, बोल्ड शमी
ट्रेव‍िस हेड 39 कैच ग‍िल, बोल्ड वरुण
मार्नस लाबुशेन 29 LBW जडेजा
जोश इंग्लिस 11 कैच कोहली, बोल्ड जडेजा
स्टीव स्मिथ 73 क्लीन बोल्ड, शमी
ग्लेन मैक्सवेल 7 क्लीन बोल्ड, अक्षर
बेन ड्वार्शिस 19 कैच श्रेयस, बोल्ड वरुण
एलेक्स कैरी 61 रनआउट (श्रेयस)
नाथन एलिस 10 कैच कोहली, बोल्ड शमी
एडम जाम्पा 7 बोल्ड पंड्या

विकेट पतन: 1-4 (कूपर कोनोली, 2.6 ओवर), 2-54 (ट्रेविस हेड, 8.2 ओवर), 3-110 (मार्नश लाबुशेन, 22.3 ओवर), 4-144 (जोश इंग्लिस, 26.6 ओवर), 5-198 (स्टीव स्मिथ, 36.4 ओवर), 6-205 (ग्लेन मैक्सवेल, 37.3 ओवर), 7-239 (बेन ड्वार्शिस, 45.2 ओवर), 8-249 (एलेक्स कैरी, 47.1 ओवर), 9-262 (नाथन एलिस, 48.6 ओवर), 10-264 (एडम जाम्पा, 49.3 ओवर)

भारत का स्कोरकार्ड: (267/6, 48.1 ओवर)

बल्लेबाज रन  व‍िकेट
शुभमन गिल 8 बोल्ड ड्वार्शिस
रोहित शर्मा 28 LBW बोल्ड कोनोली
श्रेयस अय्यर 45 बोल्ड जाम्पा
अक्षर पटेल 27 बोल्ड एलिस
विराट कोहली 84 कैच ड्वार्शिस, बोल्ड जाम्पा
हार्दिक पंड्या 28 कैच मैक्सवेल, बोल्ड एलिस

विकेट पतन: 1-30 (शुभमन गिल, 4.6 ओवर), 2-43 (रोहित शर्मा, 7.5 ओवर), 3-134 (श्रेयस अय्यर, 26.2 ओवर), 4-178 (अक्षर पटेल, 34.6 ओवर), 5-225 (विराट कोहली, 42.4 ओवर), 6-259 (हार्दिक पंड्या, 47.5 ओवर)

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 43 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए लेकिन इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाल लिया।

शुभमन गिल (आठ) और कप्तान रोहित शर्मा (28) रन बनाकर चलते बने। विराट और श्रेयस के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में (45) रनों की पारी खेलकर आउट हुए जबकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अक्षर पटेल (27) रन की अहम पारी खेली। 43वें ओवर में एडम जम्पा ने शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया।

विराट कोहली ने 98 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। विराट के आउट होने के बाद लग रहा था कि मैच फंस गया है लेकिन हार्दिक ने 24 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाते हुए (28) रनों की पारी खेलकर मैच एक बार फिर भारत की तरफ मोड दिया और भारत ने 48.1 ओवर में छह विकेट पर 267 रन बनाकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com