जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत का ऑस्ट्रलिया दौरा अब अन्तिम चरण में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से पराजित किया। इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रलिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराकर जोरदार वापसी की। इन दोनों सीरीज में रोहित शर्मा नहीं थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फिट है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने के लिये जा सकते है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित IPL 2020 के दौरान हैम-स्ट्रिंग यानी मांस पेशियों में खिचाव से जूझ रहे थे।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस है। जानकारी मिल रही है कि उन्होने फिटनेस टेस्ट पास कार लिया है। रोहित अगले 2 दिन में ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं, तो उन्हें वहां 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा।
ऐसे में उन्हें 26 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रहना पड़ सकता है। यानी वे शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में वे टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। अब BCCI और सिलेक्शन कमेटी को तय करना होगा कि रोहित को टीम में कब शामिल किया जाएगा।