जुबिली न्यूज़ डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ख़त्म हो गया है. यह मैच सिडनी के ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 55 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन है. मार्नस लाबुशेन 149 गेंदों में 67 रन और स्टीव स्मिथ 64 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इस बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका जड़ कर मार्नस लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 65 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं।जबकि स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले भारत को दूसरी सफलता 34.2 ओवर में मिली। नवदीप सैनी ने विल पुकोवस्की को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है। पुकोवस्की 110 गेंदों में 4 चौकों के साथ 62 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इस समय क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन डटे हुए हैं।
वहीं इस टेस्ट में बारिश खलल डाल रही है। सुबह से ही सिडनी में बादलों का घेरा था। बारिश कई बार बीच बीच में रुक के हो रही है। एक बार तो खेल शुरू करने की भी घोषणा हुई, लेकिन बारिश फिर बाधा बन गई। लंच के बाद भी यही हाल रहा। फ़िलहाल बारिश रुक गई है और मैच दोबारा शुरू हो चुका है।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरे डेविड वॉर्नर पांच रन बनाकर पवेलियन वापस हो गये। उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया। सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे।
इससे पहले ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में भारत ने पलटवार करते हुए यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम किया था।
ये है प्लेइंग इलेवन
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी। वहीं के एल राहुल चोटिल होने के कारण बाहर है ।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन लियोन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।