जुबिली स्पेशल डेस्क
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 195 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
जवाब में भारत की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में एक विकेट पर 36 रन बना लिए है। उस समय पुजारा 07 व गिल 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना मिशेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए।
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आसानी से काबू कर लिया।
मेलबर्न में चमकी भारतीय गेंदबाजी
पहले टेस्ट में करारी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में बदली हुई नजर आई। विराट की जगह कप्तानी कर रहे रहाणे ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल किया।
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने शुरू से कंगारुओं को खुलकर बल्लेबाजी करने नहीं दी। इस वजह से टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवर में 195 रन के स्कोर पर रूक गई। बुमराह ने 16 ओवर में 56 रन देकर चार और अश्विन ने 24 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑडर फेल
मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल मोहम्मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी की और 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट चटकाये।
मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (48) और कैमरन ग्रीन (12) जैसे बड़े खिलाड़ी को आउट किया। प्रचंड फॉर्म में चल रहे अश्विन ने अपनी फिरकी के बल पर कंगारुओं पर एक बार फिर अच्छा खासा दबाव बना डाल। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को खाता खोले बिना ही पॉवेलियन की राह दिखा डाली।
रहाणे ने की अच्छी कप्तानी
विराट के न होने पर रहाणे इस मुकाबले में शानदार कप्तानी की। टीम नये जोश के साथ मैदान पर उतरी। भारतीय टीम मैदान पर काफी चुस्त नजर आई।
इसके साथ क्षेत्ररक्षण के मामले में भी भारतीय टीम अच्छी नजर आई और कुछ बेहतरीन कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना डाला।
रहाणे ने पहले ही घंटे में अश्विन को गेंदबाजी के लिए बुलाया। अश्विन ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और बर्न्स (0) को ऋ षभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया।
अश्विन पूरी तरह से रंग में नजर आये और विकेट से उन्हें अच्छा टर्न और उछाल भी मिला। उन्होंने मैथ्यू वेड को ऊंचा शॉट खेलने पर मजबूर किया और रविंद्र जडेजा ने पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका।
हालांकि इसके बाद कंगारुओं ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन लंच के बाद बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर पटरी से उतार दिया।
ट्रेविस हेड लाबुशेन के बीच चौथे विकेट की 86 रन की साझेदारी का अंत हो गया। सिराज ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक 48 रन बनाये । गिल ने जमीन की ओर जाती गेंद को समय रहते लपक लिया ।