जुबिली स्पेशल डेस्क
अहमदाबाद। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (104 नाबाद) के शानदार शतक के बल पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाकर मैच टीम इंडिया पर दबाव बना लिया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा ने भारत में पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 251 गेंद पर 15 चौकों की बदौलत 104 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया अब बड़े स्कोर की तरफ कदम जरूर बढ़ा दिया है। ख्वाजा पिछले 12 साल में भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलिया वामहस्त बल्लेबाज हैं।
इससे पहले मार्कस नॉर्थ ने 2010/11 दौरे पर बेंगलुरु टेस्ट सेंचुरी लगायी थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने ख्वाजा और ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है।
कैमरन ग्रीन ने अंत में 64 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेल डाली। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाये जबकि अश्विन व जडेजा ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच यादगार बन गया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानी ये मैच स्टेडियम में देखने पहुंचे हैं।
मोदी और अल्बानीज का दौरा भारत और आस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरे होने से जुड़े जश्न का हिस्सा है। दोनों देश के पीएम इस मुकाबले को देखने के लिए पहुंचे है।
स्थानीय मीडिया की माने तो दोनों देश के पीएम सोने का मुलम्मा चढ़ी गोल्फ कार में स्टेडियम का दौरा किया है। इस दौरान मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के मौजूद रहने की उम्मीद है। ऐसे में ये एक तरह का रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहइले सर्वाधिक दर्शक ईडन गार्डंस पर क्रिसमस टेस्ट मैचों के दौरान ( 88000 से 90000) उपस्थित थे।