जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। भारत की पहली पारी कल यानी टेस्ट के पहले ही दिन 185 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, तो उस वक्त लगा कि टीम इंडिया यहां भी सरेंडर कर देगी लेकिन सिडनी टेस्ट में गेंदबाजों ने एक बार फिर टीम इंडिया को जोरदार वापसी करायी है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 181 रन के स्कोर पर ढेर हो गई है और इस तरह से टीम इंडिया को चार रन की मामूली बढ़ता हासिल कर ली। दूसरी पारी में टीम इंडिया से समाचार लिखे जाने तो बगैर किसी नुकसान के 34 रन बना लिए है।
इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिडनी के तेज विकेट पर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि बुमराह और नीतीश ने भी क्रमश: दो-दो सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए