Sunday - 29 December 2024 - 11:05 AM

IND vs AUS 4th Test Day 4 : मेलबर्न टेस्ट में अभी खेल बाकी है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

मेलबर्न टेस्ट बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। पहले दो दिन ऑस्ट्रेलिया की पकड़ रहने वाला टेस्ट अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है।

इसका सबसे बड़ा कारण नीतीश कुमार जिन्होंने पहली पारी में 114 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कंगारुओं को मुश्किल में डाल दिया है।

भारत ने अपनी पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त बनाने से जरूर रोक दिया। इसके बाद भारत की पेस बैटरी ने कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर जरूर कर दिया है।

समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने आठ विकेट पर 158 रन पर खो दिए और उसकी कुल बढ़त 263 रन की हो गई। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा मार्नस लाबुशेन (70) रन का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया।

भारतीय टीम कल के स्कोर में दस रन ही जोड़ सकी और पहली पारी 369 रनों के स्कोर पर खत्म हो गई। नेथन लॉयन ने नीतिश कुमार रेड्डी को आउट किया। रेड्डी ने 189 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का लगाते हुए (114) रनों की अहम पारी खेली। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त हासिल हुई है। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को मुश्किल में डाल दिया।

उसने अपना पहला विकेट 20 के स्कोर पर सैम कोंस्टास (आठ) के रूप में खो दिया। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट किया। 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा बड़ा झटका दिया।

भोजनकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 53 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे और लग रहा था इस पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

लंच तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 158 रन हो चुकी है। 33वें ओवर में सिराज ने स्टीव स्मिथ (13) को पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया।

अगले ही ओवर में बुमराह ने ट्रेविस हेड (एक) को भी आऊट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका दिया। इसके बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (शून्य) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया। 36वें ओवर में बुमराह ने एलेक्स कैरी (दो) को बोल्ड कर चौथी सफलता हासिल की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com