जुबिली न्यूज़ डेस्क
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेलना है। इससे पहले ही भारतीय खिलाडियों का चोटिल होने का सिलसिला थम नही रहा है। इस कड़ी में अब केएल राहुल भी शामिल हो गये हैं। शनिवार को खेले जा रहे टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान मेलबर्न (एमसीजी) में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल चोटिल हो गये।
उनकी बाईं कलाई में मोच आई है। इसके बाद टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
More details 👉 https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि, ‘शनिवार को एमसीजी में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बायीं कलाई में मोच आ गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो मैचों के लिए राहुल उपलब्ध नहीं होंगे’।
केएल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में तीन सप्ताह के समय की आवश्यकता होगी। अब वह भारत लौटेंगे और वहां से सीधा बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी अपनी चोट के रिहैबलिटेशन के लिए जाएंगे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी पहले ही बाहर हो चुके हैं। दोनों बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। वहीं कप्तान विराट कोहली इन दिनों अवकाश पर हैं।
ये भी पढ़े : दादा की सेहत को लेकर ये रहा ताजा अपडेट
ये भी पढ़े : लव जिहाद कानून के समर्थन में आये 224 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स
रोहित शर्मा पहले दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें चेतेश्वर पुजारा की जगह उपकप्तान बनाया गया है। वह सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं।दोनों ही टीम एक-एक की बराबरी पर हैं। वहीं, अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं।