Sunday - 3 November 2024 - 12:01 AM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, मैच जीतकर सीरीज की अपने नाम

स्पेशल डेस्क

बेंगलुरू। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया तो 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बैटिंग करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 7 विकेट रहते ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर दी। इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और धवन वापस बल्लेबाजी करने नहीं आए।

भारत के लिए रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान कोहली भी शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 89 रनों की पारी खेली और मैच खत्म होने से ठीक पहले आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच फिनिश किया।

भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 2 विकेट निकाल लिए पर ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन भी बना लिए। स्मिथ और लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया पर कोहली के शानदार कैच की बदौलत लाबुशेन 54 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद स्टार्क को पिंच हिटिंग के लिए भेजा गया पर वो भी सिर्फ 3 गेंद बाद ही आउट हो गए। स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया। उन्होंने 132 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 विकेट निकाले। शमी के अलावा जडेजा और बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की हालांकि, सैनी और कुलदीप के साथ-साथ शमी भी इस मैच में मंहगे साबित हुए। भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 51 रन बनाकर खो दिए।

 यह भी पढ़ें : क्या धोनी शानदार विदाई के हकदार नहीं है

जडेजा की जोरदार थ्रो

शमी की एक गेंद पर स्मिथ ने शॉट खेला लेकिन रवींद्र जडेजा की खतरनाक थ्रो से कंगारू बल्लेबाज सहम गए। दरअसल रवींद्र जडेजा ने तेजी से बॉल पकड़ी और गेंदबाजी छोर पर थ्रो कर दी लेकिन तब तक स्मिथ वापस अपनी क्रीज में लौट आये थे तो दूसरी ओर फिंच भी उनके पास जा पहुंचे। इसके बाद शमी ने देर किये बगैर गेंद को तुरंत पकडक़र गिल्लियां बिखेर दी और इसके साथ ही आरोन फिंच (19)की पारी का अंत हो गया।

https://twitter.com/hotstarcanada/status/1218820008769286144

https://twitter.com/BCCI/status/1218870698753441800

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

स्मिथ ने फिर किया कमाल प्रदर्शन

दूसरे मैच की तरह यहां पर भी स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की। स्मिथ 132 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 131 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा रोल अदा किया है।

राजकोट में दूसरे वनडे में मात्र दो रन से शतक से चूकने वाले स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को मजबूती दी। हालांकि 48वें ओवर में मोहम्मद शमी ने उनकी पारी का अंत श्रेयस अय्यर के द्वारा कैच आउट कराकर किया। उनके आउट होते ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखर गई।

मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी

भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर आखिरी ओवरों में खतरनाक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। दूसरे मैच अंतिम ओवरों में तीन विकेट झटकने वाले शमी ने तीसरे मुकाबले में चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com