जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया है। पर्थ में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ऐडिलेट में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
पर्थ में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम एडिलेट टेस्ट में पूरी तरह से नाकाम रही। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहद खराब रही। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में अब 1-1 की बराबरी कर ली।
टीम इंडिया की हार के कई कारण है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा को मध्यक्रम में खेलना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके और पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में तीन रन का ही योगदान दे सके। जानकारों की मानें तो रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते तो उनके बल्ले से रन निकल सकते थे।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और बल्लेबाज रनों के तरसते रहे। इतना ही नहीं ज्यादा डिफेंसिव दिखे.और इस वजह से भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव ज्यादा बढ़ गया जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की। नीतीश कुमार रेड्डी ने खुलकर खेला और वह दोनों पारियों में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे वहीं अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया।
गेंदबाजी में भी भारत पूरी तरह से फ्लॉप रहा। तेज गेंदबाजों ने पूरी तरह से निराश किया है। बुमराह से लेकर सिराज इस विकेट पर कोई खास कमाल नहीं कर सके। मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को खल रही है।