जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में शुरू हो गया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
ये मुकाबला डे-नाइट है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया यहां भी जीत के लिए जोर लगायेंगी। एडिलेड टेस्ट के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव किए हैं।
रोहित शर्मा, अश्विन और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है जबकि वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और धु्रव जुरेल को आराम दिया गया है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बदलाव किया है। जॉश हेजलवुड इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह स्कॉट बोलैंड ने ली है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), आर अश्विन, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज