जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे में भारत को करारी शिकस्त दी है। भारत ने 11 ओवर के भीतर ही इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 ओवर रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन डे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की शुरुआत खराब रही है और चोटी के 5 बल्लेबाज सस्ते में पावेलियन लौट गए है।
इस मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है लेकिन फिलहाल मौसम साफ है और मैच शुरू हो गया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। वहीं ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई है।
ऐसे गिरे तीनों विकेट
- 0.3 ओवर- शुभमन गिल (0) कॉट लाबुशेन बोल्ड स्टार्क, 3/1
- 4.4 ओवर- रोहित शर्मा (13) कॉट स्मिथ बोल्ड स्टार्क, 32/2
- 4.5 ओवर- सूर्यकुमार यादव (0) LBW स्टार्क, 32/3
भारत की प्लेइंग-11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.