जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से नागपुर में शुरू हो गया है। विश्व क्रिकेट की इस सीरीज पर पैनी नजर है क्योंकि दोनों ही टीमें इस वक्त शानदार क्रिकेट खेल रही है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला। भारतीय स्पिनरों ने कंगारुओं को घुटने पर ला दिया है।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी के बल पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ढेर कर दिया।
इस मैच जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाये हैं लेकिन शाम होते-होते सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है।
ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के पहले दिन का है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद विश्व क्रिकेट में एकाएक हलचल मच गई है। अब सवाल है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर सवाल उठा रहा है।
दरअसल इस वीडियो में जडेजा एक मौके पर गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कुछ लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासकर विदेशी मीडिया में एक चर्चा का विषय बन गया है।ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट Foxsports.com.au ने ये वीडियो शेयर किया है।
"Interesting."
A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS https://t.co/APu2CrP3hI
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 9, 2023
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कमेंट करने में कहां पीछे रहने वाले थे. माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, ‘वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा।’ जिस समय का यह वीडियो है उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन था. कंगारू टीम की ओर से उस समय एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकोम्ब बल्लेबाजी कर रहे थे।
ये स्पष्ट नहीं है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों में क्या लगाया था. लेकिन फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए शायद कोई Ointment (मरहम) लगया था।
अब देखना होगा क्या आईसीसी इस कोई कदम उठाता है। इतना ही नहीं भारतीय टीम इस पर कोई बयान जारी करती है या नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।