आखिर में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़ा… मगर नोबॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ..
जुबिली स्पेशल डेस्क
विशाखापत्तनम। सूर्यकुमार की 80 रनों आतिशी पारी और इशान किशन 58 रनों की अर्धशतकों के दम पर भारत ने गुरूवार को खेले गये पहले टी-20 एक बेहद करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से हराते पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर मुकाबले जीतकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और ऋ तुराज गायकवाड़ शून्य पर आउट हो गए। तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल 21 रन को शॉर्ट ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। भारत को दो बड़े झटके लग गए थे लेकिन इसके बाद इशान किशन ने 39 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली।
उन्हें संघा ने शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाये। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि रिंकू सिंह आखिरी ओवर में 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
भारतीय टीम -209/8, 19.5 ओवर्स
- पहला विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ (0), विकेट- मैथ्यू शॉर्ट (11/1)
- दूसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (21), विकेट- रनआउट (22/2)
- तीसरा विकेट: ईशान किशन (58), विकेट- तनवीर सांघा (134/3)
- चौथा विकेट: तिलक वर्मा (12), विकेट- तनवीर सांघा (154/4)
- पांचवां विकेट: सूर्यकुमार यादव (80), विकेट- जेसन बेहरेनडॉर्फ (194/5)
- छठा विकेट: अक्षर पटेल (2), विकेट- सीन एबॉट (207/6)
- सातवां विकेट: रवि बिश्नोई (0), विकेट- रनआउट (207/7)
- आठवां विकेट: अर्शदीप सिंह (0), विकेट- रनआउट (208/8)
ऑस्ट्रेलियाई टीम-208/3, 20 ओवर्स
- पहला विकेट: मैथ्यू शॉर्ट (13), विकेट- रवि बिश्नोई (31/1)
- दूसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (52), विकेट- रनआउट (161/2)
- तीसरा विकेट: जोश इंग्लिस (110), विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा (180/3)
मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर, कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.