जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिजटाउन। सूर्यकुमार यादव (53) और हार्दिक पांड्या (32) की जूझारु परियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में अफगानिस्तान को पराजित करते हुए धमाकेदार आगाज किया है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इस स्कोर में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 24 गेंदों में 32 रन और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर आउट हुये।
ऋषभ पंत 11 गेंदों में (20) रन का अहम योगदान दिया। जवाब में अफगानिस्ता की टीम 20 ओवर में 134 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान टीम का स्कोरकार्ड: (134 रन, 20 ओवर)
बल्लेबाज रन बनाए गेंदबाज विकेट पतन
- रहमानुल्लाह गुरबाज ऋषभ पंत ने कैच लिया 11, जसप्रीत बुमराह 1-13
- इब्राहिम जादरान रोहित ने कैच लिया 8, अक्षर पटेल 2-23
- हजरतुल्लाह जजई जडेजा ने कैच लिया 2, जसप्रीत बुमराह 3-23
- गुलबदीन नाइब ऋषभ पंत ने कैच लिया 17 ,कुलदीप यादव 4-67
- अजमतुल्लाह उमरजई अक्षर पटेल ने कैच लिया 26, रवींद्र जडेजा 5-71
- नजीबुल्लाह जादरान अर्शदीप ने कैच लिया 19 ,रवींद्र जडेजा 6-102
- मोहम्मद नबी जडेजा ने कैच लिया 14 ,कुलदीप यादव 7-114
- राशीद खान जडेजा ने कैच लिया 2 ,अर्शदीप सिंह 8-121
- नवीन उल हक ऋषभ पंत ने कैच लिया 0, अर्शदीप सिंह 9-121
- नूर अहमद रोहित ने कैच लिया 12 ,अर्शदीप सिंह 10-134
भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (181/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज रन बनाए गेंदबाज विकेट पतन
- रोहित शर्मा राशीद ने कैच लिया 8, फजलहक फारूकी 1-11
- ऋषभ पंत LBW आउट 20, राशीद खान 2-54
- विराट कोहली नबी ने कैच लिया 24 ,राशीद खान 3-62
- शिवम दुबे LBW आउट 10 ,राशीद खान 4-90
- सूर्यकुमार यादव नबी ने कैच लिया 53, फजलहक फारूकी 5-150
- हार्दिक पंड्या अजमतुल्लाह ने कैच लिया 32, नवीन उल हक 6-159
- रवींद्र जडेजा नाइब ने कैच लिया 7 ,फजलहक फारूकी 7-165
- अक्षर पटेल गुरबाज/नवीन ने रनआउट किया 12, रनआउट 8-181