जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है।
बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण से इस मैच में टॉस में देरी है। इस बीच, मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है।
मेजबान भारत की ओर से तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी। ये सभी खलाड़ी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं।
यह भी पढ़ें : ओडिशा : एक साल में तीसरा तूफान, ‘जवाद’ के डर से किसान…
यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी चोट के कारण मुंबई टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन उंगली में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Major blows for India and New Zealand – four players ruled out of the Mumbai Test 👇#WTC23 | #INDvNZ
— ICC (@ICC) December 3, 2021
बीसीसीआई की मेडिकल टीम शर्मा की चोट पर नजर रखेगी। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन से एक साल में हुआ 2731 करोड़ रुपए टोल का नुकसान
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों WTA ने चीन में सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया?
स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसलिए वह मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
JUST IN🚨
3 Indian players have been ruled out of the 2nd Test.
Ishant Sharma (dislocated left finger)
Ravindra Jadeja (forearm injury)
Ajinkya Rahane (hamstring)Next inspection at 10:30 am IST.#INDvNZ
— 100MB (@100MasterBlastr) December 3, 2021
बोर्ड ने कहा कि अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें मुंबई टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो
यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद के ‘मथुरा की तैयारी है’ बयान पर क्या बोलीं मायावती?
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने पूछा-क्या रूस के पहले के दौरे में राष्ट्रगान भूल गए थे मोदी?
वहीं कीवी टीम को एक झटका लगा। कप्तान केन विलियमसन दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि विलियमसन के कोहनी और कंधे में अभी भी चोट है और इस कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
Team News | BLACKCAPS captain Kane Williamson will miss the second and final Test against India in Mumbai as he continues to battle the left-elbow injury which has troubled him for much of 2021. More | https://t.co/VClIKxKI8Q #INDvNZ pic.twitter.com/wGeA46LN4g
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 3, 2021
उन्होंने कहा कि केन विलियमसन की जगह अब टॉस लाथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक दो टेस्ट मुकाबले हुए हैं और दोनों ही मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच सन 1976 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 162 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत अपने नाम की थी।
टीम इंडिया ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 11 मैचों में उसे जीत मिली है जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा सात मैच ड्रॉ हुए हैं।