जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से उन्होंने अमेरिका की सत्ता संभाली है, उनके फैसले दुनिया के कई देशों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। खासकर टैरिफ को लेकर ट्रंप का आक्रामक रवैया व्यापारिक तनाव को और बढ़ा रहा है। अब चीन ने भी खुलकर अमेरिका का विरोध किया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संघर्ष और गहरा हो गया है।
इसको लेकर अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका चीन के साथ टैरिफ की धमकियों और व्यापार युद्ध को लेकर पूरी तरह से तैयार है। व्यापारिक विवाद को लेकर दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे।
Fox news की रिपोर्ट के अनुसार हेगसेथ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा है कि अमेरिका शांति और सहयोग की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन आवश्यक होने पर अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार रहेगा।
ट्रंप प्रशासन ने चीन से आने वाले सामानों पर 20 फीसदी टैरिफ लगाने का नया फरमान जारी किया। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और अमेरिकी उत्पादकों की सुरक्षा के उठाया गया कदम है।
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद के बाद की चीन ने भी कड़ा रुख अपनाया है।
चीन ने भी डोनाल्ड ट्रंप को उसी भाषा में जवाब देते हुए अमेरिका से एक्सपोर्ट समानों पर टैरिफ बढ़ा दिया, ऐसे में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संघर्ष और भी गहरा हो गया।
चीनी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका को इस मामले को सुलझाने के लिए चीन के साथ बराबर परामर्श करना चाहिए. दूतावास के पोस्ट में लिखा है, “अगर अमेरिका वास्तव में फेंटेनाइल मुद्दे को हल करना चाहता है तो सही बात यह है कि एक-दूसरे के साथ समान व्यवहार करते हुए चीन के साथ परामर्श किया जाए। अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।
अब देखना होगा कि चीन और अमेरिका अगला कदम क्या उठाते हैं।