Saturday - 26 October 2024 - 4:53 PM

युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, अंतरराष्ट्रीय साजिश

 लखनऊ. परिवार, समाज में शिक्षा व जागरुकता के अभाव के कारण युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं, यह देश के लिए बड़ी समस्या है। अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत भारत को बर्बाद करने के लिए यहां के युवाओं को नशा करने के लिए तमाम प्रकार के प्रलोभन दिए जा रहे है।

हमारी सरकार को इसके लिए कठिन कदम उठाना होगा, ताकि इस षडयंत्र को रोका जा सके। उक्त उद्गार कार्यक्रम अध्यक्ष विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र ने मंगलवार को विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रचार विभाग, यूनाइट फाउण्डेशन और अभ्युदय भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में समाज एवं बच्चों को नशा मुक्त बनाने के लिए तेजस्वी भव अभियान के तहत परिचर्चा के तीसरे अंक में व्यक्त किए।

मुख्य वक्ता समाज कल्याण विभाग के निदेशक पवन कुमार (आई.ए.एस.) ने कहा कि देश का युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है, इस बात को हम सभी को समझना होगा।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम डिजिटल क्रांति की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे हमारी युवा पीढ़ी के अंदर अकेलापन तेजी से बढ़ रहा है। बच्चे अपना डिप्रशेन व अकेलापन दूर करने के लिए नशे के आदी हो जाते हैं। इसके लिए माता-पिता व परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक समय देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी व जीवन शैली के बदलाव के कारण युवाओं में तमाम प्रकार के मानसिक तनाव होते हैं, इन्ही तनाव को दूर करने के लिए वह नशे का सहारा लेते है। इसके लिए हमें अपनी सनानत परम्परा व पुन: अपनाना होगा व अपनी जीवन शैली को बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी शिक्षा व्यवस्था में बदलाव करने की जरूरत है, हमें संस्कारयुक्त युवा पीढ़ी को तैयार करना है जो समाज व देश के हित में काम करे। विद्या भारती इसी लक्ष्य को लेकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर रही है।

विशिष्ट अतिथि केजीएमयू के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद जैन ने कहा कि वर्तमान समय में शराब व नशीली चीजों के अलावा मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग भी एक समस्या के रूप में तेजी से उभर रहा है।

नशा कोई भी हो, वह शरीर के लिए हानिकारक है, इसे अभिभावकों समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल के ज्यादा उपयोग से न केवल हमारी आंखें खराब होती हैं, बल्कि नींद न आने, याददाश्त कमजोर होने जैसे दुष्प्रभाव भी होते हैं। अभिभावकों की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों में आ रहे व्यावहारिक परिवर्तनों को समझते हुए उन्हें प्रेम पूर्वक उनकी समस्याओं को सुने। साथ ही अभिभावक अपने अच्छे आचरण से बच्चों के लिए आदर्श बनें और उन्हें सही-गलत का बोध कराएं।

विद्या भारती के यतीन्द्र ने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना परिवार, समाज व शिक्षकों का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल अच्छे अंक लाना व धन कमाना नहीं है, अपितु इसका मूल उद्देश्य ज्ञान अर्जन, संस्कार व जीवन जीने की कला को सिखाना होता है।

माता-पिता व शिक्षकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों पर अपनी अपेक्षाएं न थोपें, बल्कि उसको अपनी रूचि के अनुसार विकल्प चुनने का अवसर दें।

उन्होंने कहा कि जैसा माता-पिता का आचरण, घर का माहौल, रहन-सहन व वेश भूषा होगी, वैसे ही बच्चों का आचरण विकसित होगा। विद्या भारती अपने विद्यालयों में सनातन परम्परा को लेकर शिक्षा दे रही है, परिवार में सामूहिकता बनाने के लिए परिवार प्रबोधन का कार्य कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com