Saturday - 26 October 2024 - 11:04 AM

Income Tax ने टैक्‍स संबंधी नियमों में किए ये बदलाव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी के बीच आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को बड़ी राहत दी है। विभाग ने टीडीएस एवं टीसीएस स्‍टेटमेंट को फाइनल करने के साथ टीडीएस और टीसीएस प्रमाण पत्र जारी करने की समय-सीमा को भी बढ़ा दिया है।

आयकर विभाग ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आयकर विभाग ने सिर्फ निवेश की आखिरी तारीख ही नहीं बढ़ाई है, कई और भी बदलाव किए हैं।

ये भी पढ़े: दिग्विजय का सिंधिया पर वार, बोले-एक जंगल में एक ही शेर रहता है

ये भी पढ़े: एमपी भाजपा में ये विरोध तो होना ही था

आयकर विभाग ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए टीडीएस और टीसीएस स्‍टेटमेंट को फाइनल करने की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। वहीं विभाग ने वित्‍त वित्त वर्ष 2019-20 के लिए टीडीएस और टीसीएस प्रमाण पत्र जारी करने की तारीख भी 15 अगस्त, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़े: विपक्ष के सामने नई चुनौती

ये भी पढ़े: 15 अगस्त से भारतीय कोवाक्सिन करेगी कोरोना का इलाज

आयकर विभाग ने इसके अलावा सेक्शन 80सी, 80डी आदि के तहत टैक्स सेविंग और इन्वेस्टमेंट (कर बचत और निवेश) की आखिरी तारीख 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 30 जून, 2020 थी।

आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ओरिजिनल या रिवाइज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 तक कर दी है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 30 जून थी।

ये भी पढ़े: सरोज खान के निधन पर ग़मगीन हुआ बॉलीवुड

ये भी पढ़े: मनरेगा : जरूरी या मजबूरी

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दी गई है। इसका मतलब है, जो रिटर्न 31 जुलाई और 31 अक्टूबर 2020 तक फाइल करना था, उसे अब 30 नवंबर तक फाइल किया जा सकता है।

आयकर विभाग की ओर से टीडीएस काटे जाने का सर्टिफिकेट यानी फॉर्म-16 और फॉर्म- 16ए जारी करने की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 कर दी गई है।

छोटे और मध्यम टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए आयकर विभाग ने एक लाख रुपये तक की टैक्स वालों के सेल्फ असेसमेंट टैक्स के भुगतान की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है। अब नई तारीख 30 नवंबर, 2020 हो गई है।

ये भी पढ़े: यूपी को हिलाने वाला कौन है विकास दुबे ?

ये भी पढ़े: Corona Virus : दो दिनों में रुस को पीछे छोड़ देगा भारत!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com