जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शराब और होटल का बिजनेस करने वाले राय ब्रदर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की तो इतना कैश मिला कि विभाग को बैंक से नोट गिनने के लिए छह मशीनें मंगानी पडीं. राय ब्रदर्स के ठिकानों पर साढ़े आठ करोड़ कैश, साढ़े पांच करोड़ रुपये की गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी और दो दर्जन से ज्यादा बीएमडब्ल्यू और जगुआर जैसी कीमती कारें मिली हैं.
राय ब्रदर्स के यहाँ छापा पड़ा तो इनकम टैक्स टीम पर कुत्ते छोड़ दिए गए. कुत्तों को काबू में कर टीम जब अन्दर घुसी तो घर की छत पर लगे पानी की टंकी में बोरी में भरकर 75 लाख रुपये डाल दिए गए. इन नोटों को हेयर ड्रायर से सुखाया गया.
दो दिन तक चली छापे की कार्रवाई में शंकर राय के पास साढ़े पांच करोड़ रुपये कैश, संजय राय के पास से दो करोड़ रुपये कैश, कमल राय के पास 70 लाख रुपये कैश अरु राजू राय के पास 30 लाख रुपये कैश मिले. राय ब्रदर्स के पास नौ राइफल और बड़ी मात्रा में ज्वेलरी मिली है. राय ब्रदर्स के ठिकानों पर मिली कीमती गाड़ियाँ बिलकुल नई हैं. अभी उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा 10 मार्च को हो जायेगी बीजेपी की सत्ता से विदाई
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस मशहूर कामेडियन ने की सुसाइड की कोशिश
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार