Wednesday - 30 October 2024 - 12:29 AM

7000 रुपए कमाने वाले को मिला आयकर का नोटिस, कहा-134 करोड़…

न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के भोपाल के एक शख्स को आयकर का नोटिस मिला है। इस नोटिस से शख्स के तोते उड़ गए हैं। उसे तीन करोड़ रुपए का टैक्स रिकवरी का नोटिस मिला है।

भोपाल के भिंड जिले के मिहोना निवासी रवि गुप्ता आयकर की नोटिस से परेशान है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कब उन्होंने 134 करोड़ का लेन-देन किया।

दरअसल आयकर ने जो नोटिस रवि गुप्ता को भेजा है उसमें पूछा गया है कि उसने उसने 134 करोड़ का लेन-देने कैसे किया। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि उन्होंने इस अमाउंट पर कोई टैक्स क्यों नहीं अदा किया।

यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लेकर हाजी मस्तान के बेटे ने क्या दावा किया

रवि से आयकर ने कहा है कि वह करीब 3 करोड़ रुपए का टैक्स अदा करे। विभाग ने कहा है कि यह लेन-देन मुंबई में एक बैंक की ब्रांच में खोले गए खाते से किए गए हैं।

दरअसल 8 साल पहले रवि गुप्ता के नाम पर कथित फर्जी बैंक खाता खोलकर करोड़ों रुपए के लेन-देन को अंजाम दिया गया। जब इस पर आयकर की नजर पड़ी तो रवि को रिकवरी नोटिस जारी कर दिया।

आयकर विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि यह लेन-देन 2011-2012 के दौरान किया गया है। वहीं रवि का आरोप है कि मुंबई में उसके दस्तावेज का इस्तेमाल कर नकली हस्ताक्षर के जरिए अकाउंट खोला गया है और इस अकाउंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया गया है। रवि का कहना है कि 8 साल पहले उसकी सैलरी मात्र 7000 रुपए थी तो ऐसे में वह करोड़ों के लेन-देन की की बात सोच तक नहीं सकता।

यह भी पढ़ें :  CAA और शाहीनबाग पर लोगों ने BJP Manifesto में क्या सुझाव दिया

यह भी पढ़ें : NPR को लेकर हो रही बैठक में नहीं शामिल होगी ममता

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com