जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक 12 साल की एक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को जला दिया गया।
दरअसल इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपियों को पीडि़ता का शव जलाते देखा जा सकता है।
इस वीडियो में पीड़िता की मां को अपनी बेटी के लिए रोते भी देखा जा सकता है।
फिलहाल इस मामले में लापरवाही के आरोप में एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को 12 साल की बच्ची का उस समय चार लोगों ने कथित बलात्कार किया, जब वह घर पर अकेली थी।
पीड़िता नेपाल के बरबर्डिया की रहने वाली थी और अपने पिता के साथ यहां रहती थी। उनके पिता एक स्थानीय बाजार में चौकीदार के तौर पर काम करते हैं।
इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के पिता को कथित तौर पर आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़े:इंडोनेशिया में लड़कियों को स्कूल में हिजाब पहनने से मिली आजादी
ये भी पढ़े: संसद में किस बात को लेकर मोदी हुए भावुक
इस संबंध में एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है, जिसमें कुंडवा चैनपुर थाने के एसएचओ संजीव रंजन को आरोपियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे सबूत मिटाने के लिए पीडि़ता के शव को नष्ट कर दें।
एसएचओ एक स्थानीय नेता रमेश शाह से कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे पीड़िता के परिवार के पुलिस तक पहुंचने से पहले ही पीडि़ता के शव को नष्ट कर दें।
हालांकि, तीन फरवरी को पीडि़ता के पिता ने मोतिहारी के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी के पास एफआईआर दर्ज कराई।
इस मामले में पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चंद्रा झा ने कहा, ‘बलात्कार और हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जबकि सात लोगों के खिलाफ सबूतों को नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया ह। इन सात में से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’
एफआईआर दर्ज करने में देरी और अपराध का पता चलने के बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए पुलिस ने एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं इस बीच आरोपियों का परिजन एसपी से मिलकर उनके घर के लोगों को जमीनी विवाद में फंसाने का आरोप लगाया।
फिलहाल घटना की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को तलब किया है।
ये भी पढ़े: वैज्ञानिकों को मिला दुनिया का सबसे छोटा गिरगिट
ये भी पढ़े: ग्लेशियर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री रावत
एसपी ने कहा कि एफएसएल की टीम वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच करेगी और साक्ष्य जुटाएगी।
फिलहाल इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। बिहार में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में हाथरस कांड की तरह 12 साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाख रातों-रात जला दी गई। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। ऑडियो में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए हैं।’
बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई।पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ।
Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए है। pic.twitter.com/BDCFXFxDMz
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2021
ये भी पढ़े: खुशखबरी : केंद्र सरकार कर्मचारियों को देने जा रही ये तोहफा
ये भी पढ़े: इस देश के अधिकतर हिंदू धार्मिक स्थलों की हालत खराब: रिपोर्ट
ये भी पढ़े: आंखों में मिर्ची डालकर लूटने वाले इन बदमाशों पर चला पुलिस का चाबुक