स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ के क्षेत्रीय कार्यालय फरीदी नगर इंदिरा नगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष डीडी जोशी के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षद रामकुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इससे संपूर्ण भारत के असंगठित वाहन चालकों को रोजगार की व्यवस्था तथा उनकी संपूर्ण सुरक्षा वह आर्थिक सहयोग की दिशा प्रदान एवं रोजी रोटी के नए आयाम तथा सुरक्षा की दृष्टि से संगठन में जुड़े हुए समस्त चालकों को अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ सत्यापित प्रशंसनीय पत्र व आईडेंटिफिकेशन कार्ड प्रदान करेगी जिससे कि कार्य के दौरान किसी प्रकार की सामाजिक प्रशासनिक व अन्य समस्या उत्पन्न ना हो सके।
क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्य ओमप्रकाश सिंह राष्ट्रीय महामंत्री जगपाल सिंह,नगर राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहित पांडे , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दीक्षित,क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोनू,भूपेंद्र सिंह, ,वरिष्ठ संगठन के सक्रिय सहयोगी जन, प्रमोद मिश्रा एराम किशोर, सहयोगी चालक बंधु अजय कुमार, संजीव कुमार, विनोद कुमार,छवि सिंह विपिन सिंह और भी कई साथी लोगों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया तथा कई लोगों ने सदस्यता फार्म भरकर सदस्यता ग्रहण की।