लखनऊ। सार स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा सार क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन रविवार को कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर केएम खान सचिव क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और विधायक मनीष रावत सधौली सम्मिलित मौजूद थे।
उन्होंने इस मैदान की सुविधाओं को देखकर खुशी जाहिर की और भरोसा दिलाया है कि यहां पर लगातार मैचों का आयोजन किया जायेगा। यहां पर एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जिसमें मीडिया-11 और ऑफिशियल 11 की टीम ने भाग लिया और इस मैच में ऑफिशियल 11 जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ दी मैच विकास पांडे रहे।