Monday - 28 October 2024 - 11:06 AM

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए CM योगी ने उठाया ये सख्त कदम

  • UP Corona Update: फिर शुरू हुआ कहर
  • 24 घंटे में मिले 80 पॉजिटिव
  • एक्टिव केस हुए 392

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,154 नए मामले आए हैं तो वहीं देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या बढक़र 961 हो गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 82,402 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ इसकी संख्या बढक़र 1000 के करीब पहुंच गई है।

उधर यूपी सरकार भी सतर्क हो गई है। उसने देर किये बगैर नाइट कफ्र्यू भी लगा दिया था अब सरकार और सतर्क रहते हुए कोरोना की दस कोरोना की नई 10 गाइडलाइंस जारी कर दी है। आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज़्यादा 28 नए केस और लखनऊ में 11 नए केस मिले हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 392 कुल एक्टिव केस हैं।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अब एक्शन में नजर आ रहे हैं और सभी जिलों के प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान ना दे. बाजारों में मास्क नहीं तो सामान नहीं के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक करें।

जानें कोरोना की नई 10 गाइडलाइंस

  • मास्क के बिना सार्वजनिक स्थल पर आवाजाही की पाबंदी होगी
  • कंटेनमेंट जोन में चिकित्सा सेवाओं और आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त और सभी चीजें प्रतिबंधित रहेंगी
  • जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम 50 प्रतिशत क्षमता पर ही खुल पाएंगे
  • स्विमिंग पूल बंद रहेंगे
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर हर तरह के धर्मस्थलों पर 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी की अनुमति नहीं होगी
  • सार्वजनिक परिवहन- जैसे मेट्रो, कैब्स, बसें भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चल पाएंगी
  • शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट में एंट्री सीमित होगी, सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता तक ही लोग अंदर जा पाएंगे
  • बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के कोई अनशन, धरना प्रदर्शन आदि नहीं कर सकेगा
  • कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव या अन्य सभाएं बिना किसी परमिशन के आयोजित नहीं की जा सकेंगी
  • सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे, लेकिन उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

बता दे कि विश्व में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हालांकि दुनिया के कई देशों ने कोरोना के मामले को अच्छी तरह से काबू किया है। भारत जैसे देश में कोरोना पूरी तरह से कमजोर जरूर पड़ा है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com