जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और कहा कि सभी धर्मों की आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन अराजकता को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों, जैसे होली, रमजान, चैत्र नवरात्र, राम नवमी आदि के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी के लिए शासन और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं और धार्मिक परंपराओं का सम्मान किया जाए, लेकिन किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने और परंपरा के खिलाफ कोई नया आयोजन होने पर उसे अनुमति नहीं देने की बात भी की।
मुख्यमंत्री ने होलिका दहन (13 मार्च) और होलिकोत्सव (14 मार्च) को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात की। उन्होंने कहा कि यह समय संवेदनशील है, क्योंकि शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को उत्तेजित करने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और पैदल गश्त की व्यवस्था भी की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें-यूपी के बजट पर बीएसपी चीफ मायावती ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
सीएम योगी ने आगे कहा कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा, और रमजान का माह 1-2 मार्च से शुरू होने की संभावना है। इसी दौरान होली, नवरोज, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और ईद-उल-फित्र जैसे महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाए जाएंगे। इस समय, शोभायात्राओं और मेलों के आयोजन की संभावना है, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखना बेहद जरूरी है।