जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली की तो बुरी हालत हो गई है। वहीं हिमाचाल प्रदेश की लाहौल घाटी के थोरांग गांव में तो एक शख्स को छोड़कर पूरा गांव कोरोना संक्रमित हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर लाहौल-स्पीति घाटी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बन गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे गांव में सिर्फ 52 साल के भूषण ठाकुर ऐसे शख्स हैं, जो कोरोना संक्रमित नहीं है।
चूंकि लाहौल में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं तो प्रशासन को पर्यटकों को रोहतांग सुरंग के पास तेलिंग नाले तक रोकने पर मजबूर होना पड़ा है।
बीते गुरुवार को पर्यटकों को लाहौल गांव नहीं जाने दिया गया। इसके साथ ही सुरंग के आगे के कई गांवों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, मनाली-लेह हाईवे पर स्थित थोरांग गांव में सिर्फ 42 लोग रहते हैं। कई लोग ठंड की शुरुआत में ही कुल्लू चले गए थे। इसके बाद थोरांग गांव के लोगों ने स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया। जब इन लोगों ने टेस्ट कराया तो 42 लोगों में से 41 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह भी पढ़े: माफिया बृजेश सिंह को इस मामले में लगा तगड़ा झटका
यह भी पढ़े: कांग्रेस में बढ़ी अंतर्कलह, कपिल सिब्बल ने उठाए आलाकमान पर सवाल
कोरोना से संक्रमित नहीं पाए गए भूषण ठाकुर ने कहा, ‘मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं और बीते चार दिन से खुद ही अपना खाना पका रहा हूं। जब तक टेस्ट के नतीजे नहीं आए थे, तब तक मैं अपने परिवार के साथ था। मैंने हमेशा सभी नियमों का पालन किया, जिसमें हाथ सैनेटाइज करने से लेकर फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करना शामिल है। लोगों को इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। सर्दी आने पर लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है।’
सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले किसी धार्मिक आयोजन के लिए पूरे गांव वाले एकजुट हुए थे। इसे ही लोगों के कोरोना संक्रमित होने का कारण माना जा रहा है। गांव के आसपास के लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
लाहौल स्पीति के मुख्य मेडिकल अधिकारी डॉ. पलजोर का कहना है, उनकी टीम लगातार लोगों से आगे आकर खुद टेस्ट कराने की अपील कर रही है। अभी तक जिले में 856 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। स्पीति के गांवों में बड़े संख्या में कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ ने खारिज की कोरोना वैक्सीन रेमडेसिविर
यह भी पढ़े: यह आईएएस टापर पहुँची फैमिली कोर्ट और जज से कहा…
28 अक्टूबर को स्पीति में रंगरिक गांव के 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। स्पीति के हर्लिंग गांव में 19 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
हिमाचल में अब तक 488 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 32,197 हो गई है।