जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीं परिसर स्थित प्रबंधन विज्ञान संस्थान में एक दिवसीय विद्यार्थी टीकाकरण शिविर लगाया गया. इस शिविर में न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि उनके परिजनों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों और उनके परिवारों को कोरोना वैक्सीन लगाईं गई. इस शिविर में लगभग 950 टीके लगाए गए. इस शिविर को स्वदेशी जागरण मंच के नगर कार्यकारिणी सदस्य भरत अग्रवाल और उज्जवल गुप्ता के सहयोग लगाया गया था.
इस शिविर की खासियत यह थी कि वैक्सीनेशन कराने वालों के सामने यह चॉइस भी थी कि वह चाहें कोविशील्ड लगवाएं या फिर कोवैक्सीन. सूरज शर्मा, वार्षिक और अदिति द्वारा संचालित इस वैक्सीनेशन कैम्प को स्वदेशी जागरण मंच के प्रान्त संयोजक और प्रबंधन संस्थान के विशेष कार्याधिकारी प्रो. मनोज अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीत सक्सेना का मार्गदर्शन और सहयोग दोनों हासिल था.
इस शिविर में वैक्सीनेशन कराने आये लोगों के बैठने और शिविर को संचालित करने का तरीका यह था कि किसी भी व्यक्ति को 45 मिनट से ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा. प्रबंधन विभाग के प्रियांशु, गिरीश, निहाल, धनंजय और अनुष्का ने इस शिविर को कामयाब बनाने का हर संभव उपाय किया.
यह भी पढ़ें : पंजाब के बाद अब राजस्थान में भी सियासी पारा हुआ हाई
यह भी पढ़ें : अयोध्या में होगा राक्षस युद्ध तो फाइट मास्टर दिखाएंगे कमाल
यह भी पढ़ें : पूरी दुनिया में बज रहा है भारत का डंका
यह भी पढ़ें : ब्रांडेड कपड़े पहनकर जहाज़ में चलने वाला निकला शातिर चोर, कहानी सुनकर पुलिस भी दंग