जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब लाउडस्पीकर विवाद मध्य प्रदेश में पहुंच गया है।
एमपी के इंदौर में एक हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर दिन में 5 बार हनुमान चालीसा और रामधुन बजाए जाने का ऐलान किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय प्रशासन ने शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने की सभी पक्षों से अपील की है।
वहीं स्थानीय संगठन ‘हिंदवी स्वराज’ ने इंदौर के चंद्रभागा क्षेत्र में खेड़ापति हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर 5 बार हनुमान चालीसा व रामधुन बजाए जाने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें : क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?
यह भी पढ़ें : कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार
‘हिंदवी स्वराज’ संगठन के प्रमुख और पेशे से वकील अमित पांडे ने कहा कि, ” खेडापति हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर सुबह और शाम को हनुमान चालीसा बजाई जा रही है तो वहीं दिन में तीन बार रामधुन बजाई जा रही है।”
पांडे के अनुसार, पिछले 3 महीनों में शहर के वकीलों ने शहर के हर पुलिस थाने में नियम-कायदों का हवाला देते हुए लिखित शिकायत की थी कि मस्जिदों में अजान के समस तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाये जाने से कई बुज़ुर्गों और बच्चों को परेशानी हो रही है, लेकिन उचित कदम नहीं उठाया गया।
Temple in Madhya Pradesh’s Indore city starts playing Hanuman Chalisa and ‘Ramdhun’ on loudspeakers five times a day; local administration urges different stakeholders to maintain peace and communal harmony
— Press Trust of India (@PTI_News) April 25, 2022
उन्होंने आगे कहा, ” हम लोगों ने शहर के कुल 25 मंदिरों को चिह्नित किया है, जहां दिन में 5 बार लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और रामधुन बजाने पर विचार कर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…
यह भी पढ़ें : झारखंड: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री सोरेन पर लगाया ये बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें : मस्जिद के इमाम और मन्दिर के पुजारी ने पेश कर दी एक बड़ी मिसाल
वहीं जिलाधिकारी मनीष सिंह ने कहा, ” लाउडस्पीकर के मसलों को आपस में बैठकर बातचीत कर सुलझाया जाना चाहिए। दो पक्षों के बीच सांप्रदायिक तनातनी की स्थिति नहीं बननी चाहिए। प्रशासन के लिए शहर की शांति सर्वोपरि है।”