जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में रेलवे के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. प्रधानमंत्री आज घटनास्थल का दौरा करेंगे. संभावना है कि प्रधानमंत्री के हादसे से वापस लौटने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए हादसे में निचले और उच्च अधिकारियों पर गाज गिरने की पूरी संभावना है.
बता दे कि बालासोर रेल हादसे में अभी तक 288 लोगों के मारे जाने की और 1000 के करीब घायल होने की जानकारी है. प्रधानमंत्री घटना स्थल का दौरा करने के बाद कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों का इलाज कराया जा है. संभावना है कि दौरे के बाद अधिकारियों पर गाज गिरेगी. रेलवे के जानकार बताते हैं कि यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ओडिशा के लिए रवाना हुए PM मोदी, घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
जानकार बताते है कि ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए कार्रवाई होना लगभग तय है. इस सभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इसकी गाज बड़े अधिकारियों पर भी गिर सकती है.इससे पहले भी कई ऐसी घटनाए हो चूकि है जिसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें-प्रेम की ऐसी कहानी जो कपा देगी आपकी रुह, जानें पूरी स्टोरी